महापौर व नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य प्रहरियों को वितरित किए साबुनए मास्क व सैनिटाइजर
धनसिंह-समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। शहर को कोविड संक्रमण से बचाव करने वाले गाजियाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मचारियों को महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के नेतृत्व में सैनिटाइजर, मास्क व साबुन उपलब्ध कराया गया। ताकि साफसफाई करते समय स्वयं स्वास्थ्य कर्मचारी भी अपना कोविड संक्रमण से अपना बचाव कर सकें। साथ ही अपने परिवारों का भी ध्यान रखें। इस मौके पर नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि शहर में कोविड.19 के विरुद्ध कार्य करने वाले स्वास्थ्य प्रहरी गाजियाबाद नगर निगम की तरफ से शहर के लिए अनूठा कार्य कर रहे हैंए जिसको क्षेत्रीय पार्षदों के साथ-साथ आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों द्वारा भी सराहा जा रहा है। वहींए महापौर आशा शर्मा ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि गाजियाबाद नगर निगम पूर्ण रूप से उनके साथ है और उनके द्वारा इस महामारी के समय में किए जा रहे कार्य के लिए आभारी रहते हुए धन्यवाद का पात्र बताया है। नगर आयुक्त ने आगे कहा कि शहर में स्वास्थ्य प्रहरियों के माध्यम से फागिंगए सफाईए सैनिटाइजेशन के साथसाथ जनता को जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है और 2 गज दूरी, मास्क है जरूरी के बारे में लोगों को समझाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, डॉ अनुज कुमार सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment