समीक्षा न्यूज
गाज़ियाबाद। लोनी विधानसभा सीट से 4 बार विधायक रह चुके बाहुबली पूर्व विधायक मदन भैया की लोनी के वार्ड नंबर 12, 13 और 14 के जिला पंचायत सदस्य सीटों पर अहम भूमिका मानी जा रही है। तीनों वार्डों के करीब आधा दर्जन प्रत्याशी जावली के चक्कर काट रहे हैं। वार्ड 13 में भाजपा समर्थित प्रत्याशी को समर्थन करने की चर्चा है। सूत्रों की माने तो लोनी के तीनों वार्ड के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जावली गांव के चक्कर काट रहे हैं। एक प्रत्याशी ने तो चुनाव की घोषणा होने से पहले ही पूर्व विधायक मदन भैया का फोटो लगे होर्डिंग जगह-जगह लगाए थे। इस मामले में थाने में तहरीर दी गई थी।
नामांकन के बाद भाजपा ने अपने तीनों वार्ड से समर्थित प्रत्याशी उतार दिए हैं। वार्ड 13 से भाजपा से समर्थित प्रत्याशी ईश्वर मावी भी अपनी जीत के लिए पूर्व विधायक से समर्थन लेने पहुंचे। पूर्व विधायक मदन भैया के द्वारा ईश्वर मावी को दिए गए आशीर्वाद ने इस वार्ड का राजनीतिक परिदृश्य ही बदल दिया। ईश्वर मावी पर आशीर्वाद की मोहर लगाकर पूर्व विधायक मदन भैया जनता को पहले ही संदेश दे चुके हैं।
Comments
Post a Comment