सरदार सिंह भाटी के नेतृत्व में भाजपा का झंडा फहराकर मनाया स्थापना दिवस



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। साहिबाबाद गाजियाबाद मे पार्षद सरदार सिंह भाटी के कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष का सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओ ने संबोधन कार्यक्रम को सुना और महापुरुषों पर पुष्पअर्पित कर और कार्यालय पर पार्टी का झंडा फहराकर स्थापना दिवस मनाया।

पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया आज ही के दिन 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी। 04 दशकों में बीजेपी ने लगातार नई ऊंचाइयां छूईं। पहले अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में बीजेपी ने 90 के दशक के आखिर में सरकार बनाई। अब पिछले 06 सालों से नरेंद्र मोदी बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के प्रधानमंत्री हैं। वैसे इसके मूल में भारतीय जनसंघ है, जिसकी नींव डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने रखी थी।

कालीचरण पहलवान ने बताया आज भाजपा देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी हो चुकी है, जिसके पास देश की लगभग 70 फीसदी आबादी का साथ है.पार्टी की स्थापना को अब तक पूरे 41 साल हो चुके हैं। 

रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार ने कहा देश की सत्तारूढ पार्टी बीजेपी का गठन अस्सी के दशक की शुरुआत में हुआ था। अब ये देश की सबसे मजबूत और सबसे ज्यादा सदस्यों वाली पार्टी बन चुकी है। जिसके पास एक बेहतरीन ढांचा है, इसे यहां तक पहुंचाने का श्रेय कई नेताओं को जाता है। आज ही के दिन भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी। 

कैलाश यादव ने सभी कार्यकर्ताओ को पार्टी के स्थापना दिवस पर भाजपा के झंडे और टोपिया वितरण करके सभी कार्यकर्ताओ को बधाई दी। इस अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार, कालीचरण पहलवान  सेक्टर सयोजक कैलाश यादव बूथ अध्यक्ष, अशोक भाटी पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष, सोमनाथ चौहान बूथ अध्यक्ष, रवि हिंदुस्तानी, रॉक भाई, आकाश,दीपक ठाकुर बूथ अध्यक्ष, सुदीप शर्मा सेक्टर सयोजक,मोनू,नन्दलाल शर्मा, रामजीवन सिंह,उत्तम,ललित,सरनाम सिंह एवम समस्त पदाधिकारी व देवतुलीय कार्यकर्ता ने महापुरुषो के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। 


Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज