सपा ने संविधान रक्षा दिवस के रुप में मनाया अंबेडकर का जन्म दिवस

 सपा ने संविधान रक्षा दिवस के रुप में मनाया अंबेडकर का जन्म दिवस

धनसिंह—समीक्षा न्यूज  



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। संविधान निमार्ता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 130 वी जयंती 'संविधान रक्षा दिवस' के रूप में जिला एवं महानगर समाजवादी पार्टी द्वारा राजनगर स्थित कार्यालय में मनाई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं ने श्रद्धेय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आह्वान किया है सभी लोग डॉ0 अम्बेडकर दीपोत्सव पर एक दीया जरूर जलाएं और प्रण ले कि बाबा साहेब के रास्ते पर चलने का प्रयासकरेंगे। जिला महासचिव वीरेंद्र यादव एडवोकेट ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा की श्रद्धेय बाबा भीमराव अंबेडकर ने पिछड़ों, अनुसूचित जातियों, जनजातियों को आरक्षण का लाभ दिया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राहुल चौधरी, जिला पूर्व महानगर अध्यक्षविधानसभा मनोज पंडित, ताहिर हुसैन, गुड्डू यादव, एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार, राजकुमार चौधरी, एडवोकेट आरिफ चौधरी, शशि वर्मा, अजय कुमार, राजीव कश्यप, संजीव चौधरी, हिमांशु पाराशर, किशन पाल यादव, आशु अब्बासी, जगमोहन, अवधेश यादव सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments