आॅक्सीजन देने वाले पौधे अधिक से अधिक लगायें: देवेंद्र हितकारी

 




धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। आज कोरोना काल में जब पूरे देश में आॅक्सीजन के लिए हाहाकार मचा है ऐसे में गाजियाबाद के समाजसेवी एवं योगाचार्य देवेंद्र हितकारी ने सभी लोगों को सलाह दी है कि वे अधिक आॅक्सीजन देने वाले पौधे अधिक से अधिक संख्या में लगायें। देवेंद्र हितकारी ने कहा कि पेड़- पौधों एवं प्राणियों द्वारा छोड़ी हुई कार्बन-डाई-आॅक्साइड के अपने में समाकर आक्सीजन बाहर छोड़ते रहते हैं। यह एक निरंतर सतत प्रक्रिया है। आज के महामारी के माहौल में समय से अस्पतालों में चिकित्सा और वेंटिलेटर न मिलने से सैकड़ों लोगों की जान जा रही है। हम सबको यह जरूरी हो जाता है कि हम सब अपने घरों में, पार्कों में और यथा संभव स्थानों पर अधिक आक्सीजन देने वाले पौधे जैसे बेल पत्र, पिपल, जामुन, पिलकन, नीम, आदि लगायें और उनका पोषण कर पोधों से परस्पर आक्सीजन प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ ले सकतें हैं। हितकारी ने कहा यह दीर्घ परस्पर लाभकरी प्रक्रिया है। भावी पीढ़ी व आमजनों को आक्सीजन हमें योग के प्राणायाम आदि में लाभकारी सिद्ध होगी।



Post a Comment

0 Comments