सर्व समाज का सम्मान, आवासहिनो को सरकारी आवास देना मेरी प्राथमिकता: शिमला त्यागी




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती शिमला त्यागी ने जिला पँचायत वार्ड नम्बर 13 से नामांकन करने से पूर्व परिवार व समर्थको के साथ अपने निवास रामविहार बन्थला में हवन पूजन किया और उसके बाद गाज़ियाबाद पहुँचकर विधिवत तरीके तरीके से अपने समर्थको के साथ नामांकन किया ।नामांकन के बाद  सर्व समाज के उपस्थित समर्थकों ने शिमला त्यागी जी को फूलमालाओं से लाद कर स्वागत किया। शिमला त्यागी जी ने उपस्थित समर्थको का धन्यवाद दिया। नामांकन के बाद शिमला त्यागी जी ने विश्वाश जताया कि जिला पंचायत सदस्य पद पर विजय आशीर्वाद के बाद  हम आपसबके साथ मिलकर अपने लोनी के जिला पंचायत क्षेत्र के व क्षेत्रवासियों के पिछड़े पन को दूर करने के लिए विकास कार्यों के लिए सरकार से एव जिला प्रशासन से विकास के लिए प्रयाप्त बजट का आवंटन कराएंगे। हम हर गांव में समाज के हर तबके के लिए स्वाथ्य चिकित्सा सुविधाओं का विकास कराकर हर गांव में खेल कूद के मैदान, खेलकूद प्रतियोगियो का जिला प्रदेश स्तरीय विकास के लिए स्टेडियम का निर्माण कराएगी तथा हर गांव कालोनी में हर तबके के लिए शमशान भूमि आवंटित कराकर विकसित कराएंगे। प्रदूषण मुक्त के लिए साफ सफाई कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ती कराकर सार्वजनिक भूमि पर पेड़ पौधे लगाए जाएंगे,सरकारी तालाबो की साफ सफाई कराकर गिरते भूजल स्तर को नियंत्रित करने के प्रयास किए जाएंगे । गरीब मजदूरों आवास हिनो को आवास दिलाने की दिशा में प्रथमिकता के आधार पर कार्य करेगे ओर बन्थला, ओर ग्राम टीला, बंथला, खरखड़ी व दुग्रावली ग्राम पंचायत क्षेत्र मे एक एक प्रथमिक चिकित्सालय ओर उच्च शिक्षा की हर संभव कोशिश कर जिला पंचायत क्षेत्र मे  एक  एक  बालक बालिकाओं के लिये इण्टर व डिग्री कालेज बनवाने के लिए शासन प्रशासन स्तर से हर संभव प्रयास किए जाएंगे। यातायात के लिये बन्द की गई सरकारी बसों को फिर से शुरू करवाने की दिशा में कार्य करूंगी ओर तालाब को साफ सफाई करवाकर कश्यप समाज को रोजगार देने, कुम्हारी कला को विकसित करने के लिए कुंभकार पट्टे, धोबी समाज को धोबीघाट पट्टे समेत  भूमिहीन समाज के लोगो को पट्टे दिलवाने की दिशा में कार्य करेगे ओर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगे।

Post a Comment

0 Comments