कोरोना ने मानवता को किया तार-तार: मनोज गोयल



धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भाजपा पार्षद मनोज गोयल ने कहा कि कोरोना के कारण आज मानवता भी तार-तार हो रही है। लाग एक-दूसरे की मदद तक करने को तैयार नहीं हैं। ऐसी ही एक दुखद घटना उनके वार्ड में घटी, जब एक व्यक्ति की बाइक से गिरकर मौत हो गई और उसके लडके की किसी मदद तक नहीं की। उन्होंने एंबुलैंस की व्यवस्था कर उन्हें दिल्ली भिजवाया। पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि कल शाम लगभग कल 5:30 बजे वे किसी काम से इंदिरापुरम गए थे। क्षेत्र के एक निवासी ने मुझे फोन पर सूचना दी कि इलाहाबाद बैंक सेक्टर एक वैशाली के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है और उसका लड़का उसके साथ खड़ा हुआ है। इस पर उन्होंने लडके से बात की तो

उसने बताया कि वह अपने पिता को बाइक पर बैठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा था। आॅक्सीजन

की कमी के वजह से उनकी मृत्यु बाइक पर ही हो गई और वे गिर पड़े। उनसे रहा न गया और वे मौके पर पहुंचे तो पता चला कि लगभग 1 घंटे से वह व्यक्ति रोड पर ही पड़ा हुआ है। क्षेत्र के एक-दो सामाजिक लोगों के अलावा

कोई व्यक्ति उनके आसपास भी नहीं आ रहा था। कोई उनसे यह तक नहीं पूछ रहा था कि आप कहां से आए हैं

और कहां रहते हैं। कोरोना के डर से मानवता सडक पर तार-तार हो रही थी। उन्होंने लडके से पूछा कि आप

कहां रहते हैं तो उसने बताया कि हम दिल्ली विनोद नगर में रहते हैं। पिताजी 14 अप्रैल से बुखार से पीड़ित थे।

उनका आॅक्सीजन लेवल कम होने पर वे दिल्ली के अस्पतालों में गए मगर किसी ने भी इलाज नहीं किया तो उनको लेकर गाजियाबाद आ गए।

Post a Comment

0 Comments