...अब तो स्थिति की भयावहता को समझें : ललित कश्यप



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। निगम पार्षद वार्ड-27 ललित कश्यप ने कहा कि गाजियाबाद में एक दिन में कोरोना मरीजों का आंकडा 600 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में जनपद में कोरोना के 595 मरीज

मिले, मगर यह चिंता की बात है कि इसके बाद भी लोग सीख लेने को तैयार नहीं हैं। वे अब भी लापरवाही बरत रहे हैं, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि लापरवाही के कारण ही आज यह स्थिति आ गई है कि जहां जनपद में एक दिन में कोरोना मरीजों का आंकडा 600 तक पहुंच गया है, वहीं देश में एक दिन में दो लाख से अधिक कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। बच्चे व युवा भी कोरोना का शिकार हो रहैं, मौत का आंकडा भी बढ रहा है फिर भी हम लापरवाही करना नहीं छोड रहे हैं। यदि हम इसी प्रकार लापरवाही करते रहे तो स्थिति और अधिक बिगडेगी और लंबे समय तक पूर्ण लॉकडाउन हम सबको झेलना पडेगा। रविवार के लॉकडाउन से इसकी शुरूआत हो भी गई है। कम से कम अब तो हमें स्थिति की भयावहता को समझना चाहिए और कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडजलाइन का पालन पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments