नक्सली हमले में शहीद जवानों को लोनी के युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। देहात के ग्राम गनोली में युवाओं द्वारा पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की और घायल जवानों के शीघ्र ठीक होने की कामना की गई। इस दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पुत्र नागेश गुर्जर भी मौजूद रहें और श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि आज अगर देश आंतरिक और बाहरी दुश्मनों से सुरक्षित है तो उसमें हमारे जवानों की शहादत छिपी हुई है। आज सभी युवाओं ने सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित कर माननीय प्रधानमंत्री जी से नक्सलियों के पूर्ण सफाये की मांग की है। वहीं कैंडल मार्च के दौरान गमगीन आंखों से जवानों की शहादत को याद किया गया और शहीद जवान अमर रहें के उद्घोष भी किये गए।
इस दौरान निखिल बैसला, निशु बैसला, मोहित चिरोड़ी, फौजी गुर्जर, दीपांशु बैंसला, धारा गुर्जर, अंकित मुखिया, शिवम बैंसला, सौरव बैंसला, विपुल गर्ग, मोनू बैसला, मानव बैसला समेत सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment