बाबा साहब ने समाज में फैली कुप्रथाओं को समाप्त करने में दिया योगदान: डॉ मंजू शिवाच

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

मोदीनगर। विधायक डॉ मंजू शिवाच ने बस स्टैंड एवं नगर पंचायत पतला, अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में संविधान निमार्ता, भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती के अवसर पर कोविड-19 के दिशा निदेर्शों का पालन करते हुए प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब स्वतंत्र भारत के समाज सुधारक थे। उन्होंने भारत में सामाजिक असमानता ,जाति व्यवस्था को पूर्ण रूप से समाप्त करने में योगदान दिया, साथ ही साथ उनके जीवन चरित्र तथा नीतियों के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने महिलाओं के उत्थान में सबसे बड़ा योगदान दिया तथा दबे कुचलो को वोट का अधिकार दिया। इस अवसर पर मोदीनगर शहर मंडल अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, नवीन जयसवाल, हेमंत पालीवाल,

विजय वाल्मीकि, आशीष कश्यप, गीता कौशिक, सुधा शर्मा, श्यामवीर, प्रदीप, अमित, कृष्ण कुमार, धर्मपाल, वीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments