बुधवार, 14 अप्रैल 2021

"राष्ट्रीय पर्व नव-संवत्सर का किया जोरदार स्वागत"




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। प्रथम नवरात्र ,चैत्र शुक्ल प्रथमा, विक्रम संवत  2078 (तदानुसार 13 अप्रैल 2021) की नई किरण व नई उमंग की अनुभूति कराने वाले "हिन्दू नवसंवत्सर " के शुभ अवसर पर  श्री राम मंंदिर, नया गंज में एक सामुहिक हवन का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान श्री विपिन मित्तल के अतिरिक्त सर्व विनोद कुमार, प्रवीण सिंघल,अमित मित्तल, गौरव गोयल,राष्ट्रीय व्यापार मंडल के चेयरमैन पंडित अशोक भारतीय, रसम के संदीप त्यागी रसम प्रसिद्ध समाजसेवी मनमोहन गोयल, प्रमोद जी-आदि भक्तजनों ने सायं गौधुली बेला पर बडे उत्साह के साथ नव संवत्सर का स्वागत करते हुए हवन के साथ-साथ "धर्म की जय हो" व "विश्व का कल्याण हो" की ओजस्वी घोषणाओं के साथ वातावरण और भी तरंगित हो गया। मंदिर प्रांगण में उपस्थित सभी भक्तजनों ने हवन में आहुति अर्पित करके धर्म लाभ लिया व गाजियाबाद का नाम परिवर्तन करने के लिए आहूति देकर प्रदेश सरकार से शीघ्र ही नाम बदलने के आदेश दिये जाने का निवेदन किया। हवन व आरती को सआनन्द सम्पुर्ण कराने में पण्डित पंकज जी ने सभी को आशीर्वाद देते हुए प्रसाद वितरित किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से  वेद प्रकाश शर्मा राजेश वर्मा सार्थक वर्मा प्रमोद गुप्ता वामिका गुप्ता अभिषेक गुप्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें