इरिट्रिया के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा एनटीपीसी दादरी पावर स्टेशन का अवलोकन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

दादरी। एनटीपीसी के पावर प्लांट की गतिविधियों से परिचय कराने के उद्देष्य से इरिट्रिया के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा 10 अप्रैल, 2021 को भ्रमण कर पावर स्टेषन का अवलोकन किया गया। इस उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में महामहिम श्री ओसमान सालेह मोहम्मद, माननीय मंत्री विदेष मामले, इरिट्रिया; महामहिम श्री यमन ग्रेब्रिएब वोल्देयाहननेस, इरिट्रिया के राश्ट्रपति के सलाहकार; महामहिम श्री आलम तसेहए वोल्डेमॉरियम, भारत मे इरिट्रिया के राजदूत; श्री अहमद सईद इब्राहिम, भारत में इरिट्रिया दूतावास के फस्र्ट सेक्रेटरी का स्वागत, महाप्रबंधक (ओएंडएम-कोल) श्री देबाषीश दास एवं महाप्रबंधक (आइबीडी) श्री एन एम द्वारा किया गया। 

इस उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को एनटीपीसी लिमिटेड एवं एनटीपीसी दादरी की कारपोरेट फिल्में दिखाई गई। तत्पष्चात उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने एनटीपीसी दादरी स्थित कोल स्टेषन स्टेज-2 कन्ट्रोल रुम, गैस पावर प्लांट कन्ट्रोल रुम, सोलर पीवी प्लांट तथा एष माउण्ड (ईको पार्क) का अवलोकन किया। महाप्रबंधक (ओएंडएम-कोल) श्री देबाषीश दास ने उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को पावर प्लांट के बारे में जानकारी दी ।इस कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी केन्द्रीय कार्यालय स्थित इंटरनेषनल बिजनेस डेवलपमेंट (आईबीडी) ग्रुप द्वारा किया गया। अपने इस अवलोकन कार्यक्रम के दौरान उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने एष माउंड पर पौधे लगाये।

इस भ्रमण कार्यक्रम में विदेष मंत्रालय, भारत सरकार के वरिश्ठ अधिकारीगण सर्व श्री - आषीश यू.कोल्हे, प्रोटोकॉल आफीसर, सचिन मलिक, प्रोटोकॉल आॅफीसर, अनिल कुमार, असिस्टेंट प्रोटोकॉल लायजन आॅफीसर, डी एस मीना, अवर सचिव (वाना), महाप्रबंधक (प्रचालन) बी के चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (एफएम) जी के मोहंती सहित एनटीपीसी के वरिश्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments