“अभिनन्दन आयोजन समिति” द्वारा आयोजित “आभार अभिनन्दन समारोह” में राजेन्द्र चौधरी का हुआ जोरदार स्वागत



धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

गाजियाबाद। “अग्रसेन भवन” डा0 लोहिया नगर, गाँधी पार्क गाजियाबाद के प्रांगण में “अभिनन्दन आयोजन समिति” द्वारा “आभार अभिनन्दन समारोह” का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध पत्रकार कुलदीप तलवार ने की व मुख्य अतिथि राजेन्द्र चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री, समाजवादी पार्टी उ0प्र0 प्रवक्ता रहे। इस समारोह में अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा, पूर्व मुख्यमन्त्री का आभार व्यक्त किया गया तथा राजेन्द्र चौधरी का विधान परिषद् सदस्य बनने पर अभिनन्दन किया गया, संचालन वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी ने किया। राम दुलार यादव शिक्षाविद, धर्मवीर डबास ने चाँदी की साईकिल निर्मित प्रतीक चिन्ह भेंट किया, राज नगर गुरुद्वारा प्रबन्ध समिति ने सरोपा और तलवार भेंट किया तथा राजेन्द्र चौधरी के उज्जवल भविष्य की कामना की, किसान भाइयों ने माला-फूल और पगड़ी पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर प्रेम चन्द गुप्ता जिलाध्यक्ष व्यापार सभा समाजवादी पार्टी व चैयरमैन दुर्गा वाशिंग पाउडर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर श्री चौधरी का स्वागत किया। राजेन्द्र चौधरी के स्वागत में हजारों लोग शामिल हो उन्हें बुके एवं फूल-मालाओं से लाद दिया। आशा दीप फाउन्डेशन के एच0 के0 चेट्टी ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया, डा0 बिशन लाल गौड़ पूर्व प्राचार्य ने आशीर्वाद देते हुए राजेन्द्र चौधरी की सामाजिक जीवन में ईमानदारी, सादगी और नैतिकता की सराहना की। इस अवसर पर लोक शक्ति सन्देश पत्रिका का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में अभिनन्दन पत्र भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में डा0 अम्बेडकर द्वारा लिखित 41 पुस्तकों को शिक्षक कैलाश चन्द्रा ने भेंट किया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष कुलदीप तलवार ने कहा कि सार्वजानिक जीवन में राजेन्द्र चौधरी जैसे नेताओं से छात्रों, नवजवानों को जो राजनीति में ईमानदारी से देश, समाज की सेवा करना चाहते है प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने एक संस्मरण सुनाते हुए कहा कि जब राजेन्द्र चौधरी विधायक गाजियाबाद के बने तो उनके अभिनन्दन में एक सभा में एक वक्ता ने कहा कि “सार्वजनिक जीवन में हम बेईमान हो सकते है लेकिन राजेन्द्र चौधरी, चाहे इन्हें कितनी ही ताकत मिल जाय यह ईमानदारी और नैतिकता से ही काम करेंगें”।

कार्यक्रम में वरिष्ट पत्रकार अभिजीत त्रिपाठी ने कहा मैंने अपने जीवन में राजेन्द्र चौधरी जैसा नेता जाना न देखा जिन्होंने कभी भी ताकत का बेजा इस्तेमाल कभी नहीं किया जनता या सार्वजनिक कार्यों को पूरी ताकत से मन लगा कर किया, लेकिन इनसे कोई अनुचित कार्य कभी नहीं करवा सकता, राजनीति करने वालों को इनके पद चिन्हों पर चल कर देश की सेवा करना चाहिए।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र चौधरी ने अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में उत्तर प्रदेश का जितना विकास किया, दूसरे प्रदेशों में वह उदाहरण बना। राजेन्द्र चौधरी ने कहा जब भारत का संविधान 1950 में लागू हुआ, उसके बाद 1975 में लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की गयी लेकिन डा0 अम्बेडकर ने जनता को वह ताकत प्रदान किया है कि कोई कितना बड़ा तानाशाह हो जनता से शक्तिशाली नहीं हो सकता, आज कुछ परिवार वैचारिक संकट खड़ाकर अपने हिसाब से देश को संचालित करना चाहते हैं, वह पूरी व्यवस्था को संकट में डालना चाहते हैं। 4.5 महीने से किसान सडकों पर है उसकी बात नहीं सुनी जा रही है लेकिन आप उसकी आवाज को दबा नहीं सकते वह वोट की ताकत का प्रयोग आप के विरुद्ध  कर सत्ता से उखाड़ सकता है उसमे यह ताकत संनिहित है। हमारी लड़ाई शोषण, अन्याय, अत्याचार, अनाचार के विरुद्ध सामाजिक न्याय दिलाने की है, जहाँ किसान, मजदूर, छात्र, नवजवान, व्यापारी तथा सभी वर्ग के लोग सद्भाव, भाईचारा, बंधुत्व, न्याय, प्रेम और सहयोग से रह सकें। वरिष्ट वकील भारतेन्दु शर्मा को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया और इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने बुके देकर राजेन्द्र चौधरी का स्वागत किया। 

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, राम किशोर अग्रवाल, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, तेज राम यादव एडवोकेट, डा0 कौशर जहाँ, जे0 पी0 कश्यप, किशन सिंह तोमर, विजेन्द्र नागर, राज कुमार चौधरी, राहुल चौधरी, अशोक चौधरी, मधु चौधरी, संजू शर्मा, कमलेश चौधरी, राज देवी, किरण कालिया, रमेश प्रजापति, सत्यपाल यादव एडवोकेट, गजेन्द्र मलिक, सैकड़ों नवजवान, छात्र, मजदूर, किसान, व्यापारी, समाज सेवी, विद्वान गणों ने कार्यक्रम को सफल ऐतिहासिक बनाया। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने बहुत ही शानदार तरीके से किया जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।






Post a Comment

0 Comments