यति नरसिंहानंद सरस्वती को जेड श्रेणी की सुरक्षा: अशोक भारतीय



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। रमते राम रोड गजप्रस्थ पर पंडित अशोक भारतीय की अध्यक्षता मे संजय गोयल के संचालन में आयोजित बैठक में यति नरसिंहानंद सरस्वती को जेड श्रेणी की सुरक्षा और दिल्ली के विधायक अमानातुल्लाह खां की विधानसभा सदस्यता निरस्त की जाय।

भारतीय संस्कृति और धर्म की रक्षार्थ दशकों से सक्रिय यति नरसिंहानंद सरस्वती जी का बार-बार अभिनंदन होना चाहिये। इस्लामिक जिहादियों के विरोध के लिये उन्होंने संविधान का पालन करते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का सदुपयोग किया है।

अपने गहन अध्ययन के आधार पर सभ्य समाज को इस्लामिक अत्याचारों की जड़ोँ पर प्रकाश डालने में कैसा दोष देश को अज्ञान से ज्ञान, अन्धकार से प्रकाश व असत्य से सत्य के मार्ग पर ले जाना वाले ऐसे क्रान्तिकारी सन्त के किसी भी कथन की वास्तविकता को जानें और समझें तभी उनके तर्कों को तथ्यों के आधार पर खण्डन करने का साहस करें। लेकिन जिहादियों के पास कोई तर्क-वितर्क नहीं होता तो वे ऐसी स्थिति में  केवल हिंसा का ही मार्ग अपनाते हैं।दिल्ली के एक एमएलए अमानतुल्लाह खां ने अपने ट्वीट में लिखा था- “हमारे नबी की शान में गुस्ताखी हमें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, इस नफ़रती कीड़े की ज़ुबान और गर्दन दोनो काट कर इसे सख़्त से सख़्त सजा देनी चाहिए। लेकिन हिंदुस्तान का क़ानून हमें इसकी इजाज़त नहीं देता, हमें देश के संविधान पर भरोसा है और मैं चाहता हूँ कि दिल्ली पुलिस इसका संज्ञान ले।” अत: हम  सभी शासन से मांग करते हैं कि  शिव शक्ति धाम के पीठाधीश्वर यति नरसिन्हानंद सरस्वती जी को "जेड" श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाय और दिल्ली के विधायक अमानतुल्लाह को सौहार्द बिगाड़ कर हिंसा को उकसाने के लिये उसका विधायक पद निरस्त करके दंडित किया जाय। जिले में कुछ उन्मादी आपसी सौहार्द को हानि पहुंचाने की कोशिश में है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। जो कोई भी यति पर इनाम घोषित कर रहा है वह कानून का दोषी है कानून अपना काम करे। इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित अशोक भारतीय श्वेता शर्मा प्रदीप पाठक राकेश सिंघल बालकिशन गुप्ता वीरेंद्र कंडेरे डा गौरव हिमांशु शर्मा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments