धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र में रात्रि में निर्माणाधीन बिल्डिंग में रखे सामान को लूट करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से थाना टीला मोड़ क्षेत्र के कोयल एनक्लेव में मेट्रो बिल्डिंग से लुटे हुए बिजली के 45 बंडल तार एवं बिजली के तारों से बेचकर बरामद रकम 850000 वह घटना में प्रयुक्त दो चाकू एक अर्टिगा कार एवं एक कैंटर बरामद क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद आलोक कुमार दुबे ने बताया कि अभियुक्त गण द्वारा एनसीआर क्षेत्र में रेकी करके बिल्डिंगों में निर्माण हेतु बिजली के तार की जानकारी प्राप्त करके रात्रि के समय गार्ड को बंधक बनाकर एवं असले का भय दिखा कर तारों को लूट कर वाहनों में लोड करके अपने परिचित कबाड़ी को बिक्री करके अच्छा रुपया प्राप्त करते थे आलोक कुमार दुबे ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चौधरी ओमप्रकाश आर्य के नेतृत्व में टीम का गठित करके 13 अप्रैल को छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करके कोयल एनक्लेव रात्रि में मेट्रो बिल्डिंग से लूटपाट की घटना का अनावरण किया गिरफ्तार अभियुक्त अतुल चौहान दिनेश अशोक श्याम सिंह दीपक अनवर निवासी संगम विहार दिल्ली अंबेडकर नगर दिल्ली गुडगांव हरियाणा को जेल भेजा जा रहा है एवं आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है प्रमोद गर्ग।
Comments
Post a Comment