नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी। भारतीय कश्यप मल्लाह निषाद महासंघ की लोनी इकाई के दूारा रवि फार्म हाऊस संगम विहार टंकी के पास महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची।  इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारीयों द्वारा लोनी नगरपालिका अध्यक्ष का ढोल-नगाडों के साथ फूल-माला पहनाकर व नोटों की माला पहनाकर व चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया गया  । 

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने दीप प्रज्जवलित कर महर्षि कश्यप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा छोटे - छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे अपनी कला का प्रदर्शन किया । 

रंजीता धामा ने सभी बच्चों का हौसलां बढाया तथा सभी को संबोधित करते हुये कहा कि आज मुझे आपकी समिति के माध्यम से महर्षि कश्यप जंयती के कार्यक्रम मे आने का सौभाग्य मिला मै आप सभी के बीच आयी हूं तथा आप लोगों के दूारा जो सम्मान व प्यार मुझे व पूर्व चैयरमेन मनोज धामा जी को हमेशा दिया है इसके लिये हम आपके आभारी है तथा हमेशा आपकी सुख-दुख मे साथ खडे रहे हैं और आगे भी खडे रहेंगे । 

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने महर्षि कश्यप के विषय मे एक प्रसंग सुनाते हुये कहा कि एक बार समस्त पृथ्वी पर विजय प्राप्त कर परशुराम ने वह कश्यप मुनि को दान कर दी। कश्यप मुनि ने कहा-'अब तुम मेरे देश में मत रहो।' अत: गुरु की आज्ञा का पालन करते हुए परशुराम ने रात को पृथ्वी पर न रहने का संकल्प किया। वे प्रति रात्रि में मन के समान तीव्र गमनशक्ति से महेंद्र पर्वत पर जाने लगे।

सतयुग में दक्ष प्रजापति की दो कन्याएं थी- कद्रु तथा विनता। उन दोनों का विवाह महर्षि कश्यप के साथ हुआ। एक बार प्रसन्न होकर कश्यप ने उन दोनों को मनचाहा वर मांगने को कहा। कद्रु ने समान पराक्रमी एक सहस्त्र नाग-पुत्र मांगे तथा विनता ने उसके पुत्रों से अधिक तेजस्वी दो पुत्र मांगे। कालांतर में दोनों को क्रमश: एक सहस्त्र, तथा दो अंडे प्राप्त हुए। 500 वर्ष बाद कद्रु के अंडों के नाग प्रकट हुए। विनता ने ईर्ष्यावश अपना एक अंडा स्वयं ही तोड़ डाला। उसमें से एक अविकसित बालक निकला जिसका ऊर्ध्वभाग बन चुका था, अधोभाग का विकास नहीं हुआ थां उसने क्रुद्ध होकर मां को 500 वर्ष तक कद्रु की दासी रहने का शाप दिया तथा कहा कि यदि दूसरा अंडा समय से पूर्व नहीं फोड़ा तो वह पूर्णविकसित बालक मां को दासित्व से मुक्त करेगा। पहला बालक अरुण बनकर आकाश में सूर्य का सारथि बन गया तथा दूसरा बालक गरुड़ बनकर आकाश में उड़ गया ऐसा कहकर उन्होंने अपनी बात समाप्त की । 

रंजीता धामा ने कल देर शाम बीजापुर मे हुये नक्सली हमले मे शहीद हुये वीर फौजी भाईयों के लिये दो मिनट का मौन रखा व सभी के साथ उनके दूारा देश के लिये दिये गये सर्वोच्च बलिदान को याद कर भावुक हो उठी तथा पूरा फार्म हाउस वीरों के सम्मान मे" भारत माता की जय"

"अमर शहीदों का बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान " जैसे नारों से गूंज उठा । 

भारतीय कश्यप मल्लाह निषाद महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कश्यप ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि हमारी लोनी की लाडली चैयरमेन रंजीता धामा बहुत ही नेक महिला है व विकासपुरूष के नाम से जाने वाले पूर्व चैयरमेन मनोज धामा जी भी बहुत ही सज्जन व्यक्ति है जिन्होंने लोनी का चहुंमुखी विकास किया है लेकिन कुछ राजनीतिक लोगों ने उनको बदनाम करने के लिये व उनकी राजनीतिक व सामाजिक छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से षड्यंत्र कर एक माहौल बनाया जा रहा है जिससे कि वो आने वाला 2022विधानसभा का चुनाव ना लड सके लेकिन मै लोनी नगरपालिका रंजीता धामा को आज समाज की तरफ से आश्वस्त करता हूं कि आप चिंता ना करे हमारा समाज आपके साथ कंधें से कंधा मिलाकर खडा है हमेशा आपके साथ हैं । 

कार्यक्रम मे पँहुचे कई वरिष्ठ समाज सेवियों ने समाज को लेकर व लोनी की राजनीतिक स्थिति को लेकर व अन्य विषयों पर अपने -अपने विचार रखे ।

इस अवसर पर कश्यप महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कश्यप, विधानसभा लोनी अध्यक्ष देवराज कश्यप व उनकी पूरी टीम, लोनी नगरपालिका के सम्मानित सभासदगण सतपाल शर्मा, बबलू शर्मा, रूपेन्द्र चौधरी, सतीश जैन, अमित तोमर, मुकेश पाल, नितिन शर्मा, कमल शर्मा, मांगेराम, पुजारी जी, प्रेम सिंह दुबे, रोहित भारदूाज,,निशा सिंह, मोनू धाम टीले वाले मोनू गुरूजी, बबलू खलीफा,भारतीय जनता पार्टी के परशुराम नगर मंडल अध्यक्ष राजीव शर्मा व त्यागी महासभा के अध्यक्ष धर्मेन्द्र त्यागी, समाजसेवी मनीष ठाकुर, सुनील कश्यप, कपिल पंडित, सोनू बघेल ,मनोज कश्यप, सतीश कश्यप, चन्द्रपाल कश्यप ,एडवोकेट रमेश कश्यप, अनिल कश्यप, राजारम कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या मे कश्यप समाज के महिला व पुरुष उपस्थित रहे ।








Post a Comment

0 Comments