"बाबा साहब सर्व समाज के आदर्श "रंजीता धामा

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार महामानव 'भारत रत्न' डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी को उनकी जयंती पर लोनी की नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने विभिन्न कार्यक्रम मे जाकर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनको याद किया। 

सर्वप्रथम पंचवटी कालोनी, तिलकराम कालोनी, परमहंस विहार, 2नं मार्किट, सादुल्लाबाद सहित कई कालोनियों मे समाज के विभिन्न संगठनों दूारा भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर जी के 130वें जयंती पर नमन किया । 

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि आदरणीय बाबा साहेब को करोड़ों शोषितों, वंचितों दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को सम्मानीय जीवन देने के राष्ट्र सदैव पुण्य-स्मरण करता रहेगा  उनके दिखाये मार्ग पर चलकर ही आज समाज मे पिछडे दबे शोषित समाज को भी आगे बढने का अवसर मिला है। 

बाबा साहब ने हमेशा शिक्षा पर जोर दिया तथा समाज को शिक्षित करने का उनका प्रयास रहा क्यूंकि वो जानते थे कि शिक्षा एक ऐसी शेरनी का दूध है जिसको पीकर कोई भी व्यक्ति शेर बन जाता है तथा समाज मे हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ता है।

इस अवसर पर सभासद सतपाल शर्मा, अमित तोमर, मुकेश पाल, दीवान सिंह गौतम, जोंटी वाल्मीकि सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे।







Comments