जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के कारोबारी को पकडा
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
ग़ाज़ियाबाद। आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के दिशानिर्देश में संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त, मेरठ प्रभार, मेरठ के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी गाज़ियाबाद के पर्यवेक्षण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री/परिवहन के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आशीष पांडेय आ०नि०से०-4 ,टी एस ह्यांकी आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2,अरुण कुमार आबकारी निरीक्षक सेक्टर-6 गाज़ियाबाद मय आबकारी स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान मारूती सुजुकी वैगनआर कार न• DL 9C 8932 पकड़ी गई।
पकड़ी गई वैगनआर कार से अवैध शराब ले जा रहे। अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है।
इनके कब्जे से 8 पेटियों में 384 पौवे अवैध विदेशी शराब रॉयल किंगडम व्हिस्की एवं 3 पेटियों में 36 बोतल अवैध विदेशी शराब रॉयल किंगडम अरुणाचल राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य बरामद हुई। बरामद शराब व वाहन को कब्जे में लेकर अभियुक्त के बिरुद्ध थाना-विजय नगर में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं व आईपीसी के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज़ कराते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।
Comments
Post a Comment