श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में लगा जांच शिविर, महंत नारायण गिरि ने कराई जांच



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

हरिद्वार/गाजियाबाद। कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार उत्तराखंड मे  मुख्य शाही स्नान सम्पन्न हो जाने के बाद गुरूवार को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में जांच शिविर लगाकर कोरोना की जांच हेतु सैम्पलिंग की गयी इस दौरान अखाड़ा के कई बड़े पदाधिकारियों के साथ साथ साधु संतो की जांच की गयी जाच के लिए मेला स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीम भेजी गयी। मुख्य शाही स्नान के बाद गुरूवार को जूना अखाड़े में अखाड़ा के अन्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी  महाराज, अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सभापति श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज ,दूधेेश्वर  पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अन्तराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज,अन्तराष्ट्रीय सचिव श्रीमहन्त महेश पुरी जी महाराज,, सचिव श्रीमहन्त मोहन भारती जी महाराज ,अन्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमहन्त विद्यानंद सरस्वती जी महाराज ,सभापति श्रीमहन्त उमाशंकर भारती जी महाराज,वयोवृद्व संत पूर्व सभापति श्रीमहन्त सोहन गिरि जी महाराज, थानापति नीलकंठ गिरि जी ,कोठारी लाल भारती जी , सहित विभिन्न पदाधिकारियों एवं साधु संतो की जांच के लिए सैम्पल लिये गये इस अवसर  अन्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज ने कहा कि आपदा के इस कठिन समय में कुम्भ मेला का मुख्य शाही स्नान सकुशल सम्पन्न हो गया,इसके लिए मेला प्रशासन के साथ साथ इससे जुड़े सभी लोगों का सहयोग सराहनीय है,उन्होने कहा कि इस समय वैश्विक महामारी का दौर है,ऐसे में सरकार द्वारा कोविड गाइड लाइन का पालन करना सभी नागरिको का दायित्व है। उन्होने कहा कि आम लोगों के साथ साथ हर साधु संत को कोविड गाइड लाइन का पालन करना चाहिए। अन्तराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने कहा कि आपदा के बावजूद कुम्भ मेला का मुख्य शाही स्नान सकुशल सम्पन्न हो गया,यह सभी के लिए राहत के साथ साथ खुशी की बात है। उन्होने आहवान किया कि सभी कोविड के नियमों का पालन करे और सभी से पालन कराने का आहवान करे। इस दौरान कई अन्य संत भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम के द्वारा करीब दौ सौ साधु संतो की जांच हेतु सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गये, जांच मे सभी सन्तो स्वस्थ्य विभाग जांच टीम का पूर्ण सहयोग किया ।



Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल