सिकन्दर यादव ने किया दा स्पोर्ट्फिट क्रिकेट अकेडमी का उद्घाटन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। दा स्पोर्ट्फिट क्रिकेट अकेडमी जो इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क अर्थला गाजियाबाद में गाजियाबाद की शान, युवाओं के दिल की धड़कन, मुख्यातिथि वरिष्ठ समाजसेवी सिकंदर यादव ने उद्घाटन किया। अकादमी के डायरेक्टर अजय यादव ने बताया कि पूरा मैदान हरा भरा है। इस मैदान पर डे-नाईट क्रिकेट मैच खेलने के लिए लाइट भी लगी है जो खिला​​ड़ियों के अभ्यास करने और मैच खेलने के लिए उपयोगी है। मुख्यातिथि वरिष्ठ समाजसेवी सिकंदर यादव ने कहा क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए और क्रिकेट के खिलाड़ियों के भविष्य को आगे बढ़ाने के लिए ये एकेडमी खोली गई है। इस एकेडमी में नए खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर अजय शर्मा (पूर्व टेस्ट खिलाडी, टी एन मैमोरियल क्रिकेट एकेडमी इंदिरामुराम गाजियाबाद) वकार अहमद (पूर्व रणजी खिलाडी, बीसीसीआई लेवल वन कोच) सुमित नरवाल (पूर्व रणजी खिलाडी, हरियाणा) जितेंद्र शर्मा (दा स्पोर्ट्फिट क्रिकेट अकेडमी) सहित एकेडमी के खिलाड़ी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज