पैसा और समाज होते हुए भी खुद को भी नहीं बचा पा रहे हैं लोग: हरीओम कसाना

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। हिंडन पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी के चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हरिओम कसाना ने कहा की आज ऐसा समय आ गया है कि लोगों के पास पैसा और समाज होते हुए भी खुद को भी नहीं बचा पा रहे हैं। पिछले वर्ष कोविड-19 के कारण देश की आर्थिक व्यवस्था के हालात थोड़े से सही होने शुरू हुए थे कि एक बार फिर से कोरोना वायरस की चपेट में लोग तेजी के साथ आने शुरू हो गए हैं । जब लोगों के पास कोई रास्ता नहीं बचता तो वह भगवान को याद करते हैं। लेकिन इस खतरनाक  वायरस के कारण तो भगवान के दरवाजे भी बंद होने लगे हैं। अब हमारे पास इस वायरस से बचने का एक ही रास्ता बचता है जो कि हमारी और हमारे परिवार की जागरूकता है। इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए हमें अपने परिवार के साथ साथ समाज के लोगों को भी जागरूक करना होगा तभी जाकर हमारा देश इस खतरनाक वायरस से खुद को बचा पाएगा । हरिओम कसाना ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस का पालन करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए । क्योंकि हमारी थोड़ी सी लापरवाही हमारे साथ साथ हमारे परिवार के सभी सदस्यों के जीवन को भी खतरे में डाल सकती है। हम अपने परिवार के सदस्यों को इस वायरस के चपेट में आने से बचा पाए वही हमारी असली कमाई होगी क्योंकि जीवन के आगे पैसों का कोई मोल नहीं।

Post a Comment

0 Comments