पार्षद शिवानी गौैरव सोलंकी ने कराया सैनिटेशन का कार्य



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

नगर निगम गाजियाबाद वार्ड 76 वैशाली के पार्षद शिवानी गौैरव सोलंकी ने कोरोना महामारी की गम्भीरता को देखते हुए अपने वार्ड के सेक्टर-2ए, 2बी, 2सी व 3ए की विभिन्न गलियों में सैनिटेशन का कार्य कराया गया और लोगो से कोरोना के प्रति सावधानी बरदते हुये आवश्यक कार्य न हो तो घर में ही रहने की अपील की। 


Comments