लोगों को वायरस से बचाने के लिए गाजियाबाद में लगे संपूर्ण लॉकडाउनरू: अर्चना सिंह



धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एवं पार्षद अर्चना सिंह ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखते हुए उन से निवेदन किया कि यदि लोगों को वायरस से बचाना है तो गाजियाबाद में पूर्ण लॉकडाउन लगाना होगा। जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में अर्चना सिंह ने लिखा है की संपूर्ण लॉकडाउन लगाकर ही जनमानस के जीवन को बचाया जा सकता है । अतरू लोगों के जीवन को बचाने व कोरोना वायरस की चेन तोडने के लिए जिलाधिकारी को गाजियाबाद में संपूर्ण लॉकडाउन लगाना जरूरी है। अर्चना सिंह ने कहा कि आज कोरोना ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। गाजियाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और कोरोना मरीजों के रोजाना नए रिकार्ड बन रहे हैं। ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाना लॉकडाउन लगाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो स्थिति और अधिक भयावह होगी और कोरोना ना जाने कितने लोगों की जिंदगी को छीन लेगा। ऐसी स्थिति ना आए ए इसके लिए जिलाधिकारी को गाजियाबाद में जल्द से जल्द संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा करनी चाहिए। आप लोगों को इस वायरस से बचाने का एकमात्र तरीका संपूर्ण लॉकडाउन ही है।

Post a Comment

0 Comments