Monday 19 April 2021

सपनावत स्थित वेष्णों देवी मंदिर में हुआ माता की चौकी का भव्य आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। हर साल की तरह सपानवत स्थित मां वैष्णो धाम मंदिर पर आयोजित होने वाली माता की चौकी का आयोजन शनिवार को मंदिर पर किया गया। इस दौरान मंदिर के संस्थापक, भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष व समरकूल कंपनी के सीएमडी संजीव गुप्ता ने पत्नी गुप्ता संग विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की। शनिवार को गुप्ता दंपत्ति की 29 वीं शादी सालगिरह भी थी। इस मौके पर गुप्ता दंपत्ति ने माता से आशीर्वाद भी लिया। आयोजन में कोरोना की गाइड लाइंस को ध्यान में रखते ही भक्तों ने हिस्सा लिया। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे। संजीव गुप्ता ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री पप्पू पहलवान, राकेश दगोयल, सुबोध गुप्ता, पंकज छाबड़ा, सुनील चाचा, राजू छाबड़ा आदि मौजूद रहे। एकता ज्योति परिवार भी श्री गुप्ता को शादी की सालगिरह की बधाई एवं शुभकामनाएं देता है।






No comments:

Post a Comment