धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। शनिवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ग्राम सिरोली, पावी, श्रीराम कॉलोनी, बेहटा समेत दर्जनों स्थानों पर विधायक निधि से चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ठेकेदारों को विकास कार्यों के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निश्चित समयाविधि में कार्य को पूर्ण करने के आदेश दिए। विधायक नंदकिशोर गुजर ने कहा कि लोनी में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव आया है। हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्य लोनी में संपन्न हुए है और कई बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आशीर्वाद से आज लोनी की तस्वीर बदली है जिसे हम सभी महसूस कर रहे है। लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए हम संकल्पबद्ध एवं प्रतिबद्ध है।
No comments:
Post a Comment