हापुड़ सात लाख से अधिक नकली करेंसी व पत्रकार का पहचान पत्र सहित दो शातिर ठग गिरफ्तार



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना कोतवाली पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से पुलिस ने 770800 रूपये की नकली करंसी बरामद की तथा उसके साथ-साथ 18 मोबाइल फोन चोरी के व फर्जी पते के आधार कार्ड तथा आज तक न्यूज़ चैनल के दो फर्जी पहचान पत्र व डाक विभाग का फर्जी पहचान पत्र एक चोरी की मोटरसाइकिल फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई तथा दो फैंसी चाकू अवैध भी बरामद किए। यह लोग शातिर किस्म के अपराधी हैं तथा यह आम जनता से ठगी करते थे यह लोग नकली नोट की खेप अपने साथियों को सप्लाई करते थे इस संदर्भ में कप्तान नीरज कुमार जादौन ने बताया कि यह लोग पुलिस से बचने के लिए नकली आईडी व पहचान पत्र लेकर चलते थे तथा नोटों की फोटो कॉपी कर नकली नोट छापते थे तथा जहां अंधेरा हो जाता था वहीं आम जनता के बीच इन नक़ली नोटों को चलाने का कार्य करते। यह लोग अपने साथियों को कम कीमत में यह रुपए देने के लिए आए थे गिरफ्तार अभियुक्त

शमीम पुत्र अली हसन जनपद बिजनौर

ललित पुत्र रवि कुमार ग्राम साठा जनपद बुलंदशहर के निवासी है इनके विरूद्ध पूर्व में भी अनेकों मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी।


Post a Comment

0 Comments