राहत दिलवाने के लिए आगे आए प्रेमचंद गुप्ता




 धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के बीच मदद के लिए लोग भटक रहे हैं। कभी आॅक्सीजन की कमी तो कभी रेमडेसीवर जैसे इंजेक्शन के लिए लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। ऐसे हालात में सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ने जनता की सेवा के लिए मदद की पेशकश की है और प्रशासन से सहयोग मांगा है। दैनिक एकता ज्योति संवाददाता से बातचीत में उन्होंने बताया कि कोरोना में लोगों की स्थिति हर दिन खराब होती जा रही है। बेशक यह वक्त सोशल डिस्टेंसिग का है। लेकिन समाज को एकजुट  होने की जरूरत है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत पहुंचाई जा सके। इसलिए वह चाहते हैं कि अस्पताल में बैड की कमी व आॅक्सीजन की किल्लत से लोगों को थोड़ी राहत मिल सके। इसलिए वह एक अस्थाई चिकित्सालय नेहरूनगर में खोलना चाहते हैं। जहां ऐसे मरीजों का इलाज हो सके। वह  बैड और आॅक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने को तैयार हैं। लेकिन इसके लिए प्रशासन को सहयोग देना होगा। इसलिए  उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि उनकी अपील को ध्यान में रखते हुए सहयोग दिया जाए। जिससे शहरवासियों को लाभ मिल सके।



Post a Comment

0 Comments