लोगों को जागरूक करने का करें काम:आसिफ चौधर
धनसिंह-समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वरिष्ठ सपा नेता एवं निगम पार्षद वार्ड-48 व जीडीए बोर्ड सदस्य हाजी आसिफ चौधरी ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताते व कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि इस वायरस से बचना है तो कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन ईमानदारी के साथ करना होगा। तभी जाकर हम खुद और अपने परिवार के लोगों को बचा सकते हैं। आसिफ चौधरी ने कहा कि आज कोरोनावायरस का प्रकोप इतना बढ़ चुका है कि अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं बची है। ना तो लोगों को पैसा काम आ रहा है। ना ही कोई जान पहचान काम आ रही है । कहीं अस्पताल में बेड की कमी है तो कहीं पर आॅक्सीजन ही समाप्त हो चुका है। जिसके कारण वहां पर इलाज करा रहे मरीज भी मौत से लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर ऐसे हालात से हमें बचना है तो सावधान रहना होगा। उन्होंने ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए वह लोगों से अपील कर रहे है। हाजी आसिफ चौधरी ने कहा कि हमारी सावधानी हमें और हमारे परिवार को इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से बचा सकती है । इसलिए आप भी हमारे अभियान में शामिल हों और मिलकर लोगों को जागरूक करने का काम करें। क्योंकि जागरूक होने से ही जान बच सकती है।
Comments
Post a Comment