भाजपा पार्षद की सास को अस्पताल में बेड दिलवाकर मेयर आशा शर्मा ने पेश की मिसाल

 



धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कोरोना के मामले जनपद गाजियाबाद में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन आम लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मिलना उतनी ही तेजी से घट रही हैं। आम लोग इलाज के अभाव में अस्पतालों के बाहर दम तोड़ रहे हैं। अस्पताल में बेड की उपलब्धता के लिए बड़ी सिफारिशों का दौर जनपद गाजियाबाद में चल रहा है, लेकिन एक ताजा मामला भाजपा पार्षद से जुड़ा हुआ है जहां सूबे के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग की सिफारिश के बाद भी भाजपा पार्षद को किसी तरह की मद्द नहीं मिल सकी। भाजपा पार्षद को राज्यमंत्री की सिफारिश के बाद मद्द नहीं मिलने के बाद भाजपा पार्षद ने मेयर आशा शर्मा से गुहार लगाई तब कहीं जाकर इलाज संभव हो सका। बता दें कि भाजपा पार्षद ललित कश्यप की सास कुसुम देवी पिछले दिनों बीमार हो गई थी। बीमार होने के बाद ललित कश्यप ने सास कुसुम देवी के इलाज के संबंध में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग से फोन पर संपर्क साधा। पार्षद ललित कश्यप का कहना है कि उन्होंने राज्यमंत्री अतुल गर्ग के कहने पर एमएमजी अस्पताल में सास की कोरोना जांच कराई जोकि पाजिटिव आई। उसके बाद उन्होंने सास को भर्ती कराये जाने के संबंध में फिर राज्यमंत्री अतुल गर्ग को फोन किया और मंत्री अतुल गर्ग की तरफ से संतोष अस्पताल में भर्ती कराये जाने के लिए बोला। संतोष अस्पताल पहुंचने के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से भर्ती करने के लिए साफ मना कर दिया गया। ललित कश्यप बताते हैं कि उन्होंने फिर राज्यमंत्री अतुल गर्ग को फोन किया और पूरे मामले से अवगत कराया लेकिन उसके बाद उनकी कोई मद्द नहीं की गई। ललित कश्यप का कहना है कि उसके बाद उन्होंने मेयर आशा शर्मा को पूरे मामले से अवगत कराया और मेयर आशा शर्मा के हस्तक्षेप के बाद उनकी सास कुसुम देवी को अस्पताल में भर्ती किया गया और अब उनका उपचार चल रहा है। 


Post a Comment

0 Comments