धनसिंह-समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 39 के पार्षद एवं भाजपा नेता हिमांशु लव का कहना है कि लोगों को मदद तो चाहिये पर मदद मिल जाने के बाद वो किसी की मदद नहीं करेगें। हम भगवान नहीं है जो प्लाज्मा, दवा, इंजेक्शन, आॅक्सीजन पैदा कर देगें। आप हमारी मदद करके हमारी नहीं बल्कि अपनी ही मदद करेगें। प्लीज प्लाज्मा डोनेट कीजिये। इंजेक्शन और आॅक्सीजन की कालाबाजारी बन्द कीजिये! लोग मर रहे हैं और आप पैसे बना रहे हैं। इतनी नीचता क्यों है आप में! लाशों पर सिकीं रोटियाँ कैसे उतरेगीं आपके गले से?
Comments
Post a Comment