Friday, 23 April 2021

पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने कोरोना से बचाव के लिए बांटे मास्क और सैनिटाइजर




धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। गरिमा गार्डन कैम्प कार्यालय पर अपने वार्ड के सफाई नायक व पूरी टीम के साथ बैठक की और वार्ड में पूरी मुस्तैदी से साथ साफ सफाई सैनिटाइजर, फॉगिंग आदि सेवाओं को जारी रखने के जरूरी निर्देश दिए और साथ साथ ड्यूटी पर डबल मास्क मास्क लगाये रखने के लिए जागरूक किया और सभी कर्मचारियों को डबल मास्क वितरित किए। पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने बताया कोरोना से बचाव के लिए बांटे मास्क और सैनिटाइजर आम लोगों से मधुर संबंध बनाए रखने की कोशिश की है।  कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए इसकी रोकथाम के लिए मास्क और सैनिटाइजर का महत्व बताया। इस मौके पर सफाई नायक, देवेंद्र, मीना, संतोष सुमन, पूनम, अनिल, किशन, पवन, जितेंद्र, किशोर,आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। 



No comments:

Post a Comment