कौशांबी से मेरठ के लिए नॉन स्टॉप बस सेवा शुरू

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम द्वारा बृहस्पतिवार से कौशांबी बस अड्डे से मेरठ के लिए नॉन स्टॉप बस सेवा का शुभारंभ किया। परिवहन निगम के गाजियाबाद रीजनल मैनेजर एके सिंह द्वारा हरीझंडी दिखाकर किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के गाजियाबाद रीजनल मैनेजर एके सिंह ने बताया कि कौशांबी बस डिपो से मेरठ जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए परिवहन निगम ने कौशांबी बस डिपो से मेरठ के लिए नॉन स्टॉप बस सेवा शुरू की है। उन्होंने बताया कि नॉन स्टॉप बस वाया एक्सप्रेस वे से होती हुई एक घंटा 15 मिनट कौशांबी से मेरठ का सफर तय करेगी। बस सेवा शुरू होने से मेरठ और कौशाम्बी के बीच सफर करने वाले यात्रियों के समय की काफी बचत होगी। नॉन स्टॉप बस सेवा सेवा सुबह 6.30 बजे से प्रारम्भ होकर प्रति डेढ़ घण्टे के अन्तराल पर 20.30 बजे तक संचालित होगी। यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर प्रति बस अन्तराल समय को आगामी समय में कम किया जा सकता है। फिलहाल परिवहन विभाग द्वारा बस का किराया 80 रुपए निर्धारित किया है। रीजनल मैनेजर एके सिंह ने बताया कि बस सेवा के संचालन के दौरान विभाग द्वारा कोविड-19 कॉल का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। नॉन स्टॉप बस सेवा के शुभारंभ के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद है। कार्यक्रम के दौरान एमके सिंह, सेवा प्रबन्धक, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (कार्मिक) श्रीमति शरद सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक बीएल मिश्रा, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक नरेन्द्र कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक कौशांबी बीपी अग्रवाल, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक साहिबाबाद एनके वर्मा, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक गाजियाबाद, एके दास आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments