पार्षद कोटे से खरीदे जाएं 100 आॅक्सीजन सिलेंडर: पार्षद मधु राजकुमार भाटी





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। वैशाली सेक्टर 5 वार्ड 89 की पार्षद मधु राजकु मार भाटी ने नगर आयुक्त व महापौर को पत्र लिखकी मांग पार्षद कोटे से हर वार्ड में खरीदे जाएं आॅक्सीजन के 100 सिलेंडर कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए आॅक्सीजन भी है, जरूरी। उन्होंने क हा सभी जोनल कार्यालय पर आॅक्सीजन सिलेंडर भरवाने की जो व्यवस्थाथा तथा कोविड-19 मेडिसन किट उपलब्ध कराई जा रही है आप बधाई के पात्र है। आॅक्सीजन सिलेंडर रिफि लिंग की तरफ आक र्षित क राना चाहती हूं 36 से 48 घंटों क ा समय बहुत ज्यादा है इतने समय में तो मर्ज और मरीज दोनों ही चले जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद 12 से 14 घंटे मे आॅक्सीजन रिफि लिंग हो जानी चाहिए, वैश्विक महामारी कोरोना ने जिस तरह मानव जन जीवन को तहस-नहस किया है, हम सबके सामने यह चुनौती भरा समय है हम सभी दुखी हैं क्षेत्र के बहुत सारे लोग खाली सिलेंडर की खरीद करने में भी असमर्थ हैं। इस समस्या को देखते हुए मेरा निवेदन है मेरे पार्षद फंड से मेरे वार्ड के निवासियों के लिए लगभग 100 खाली आॅक्सीजन सिलेंडरों की खरीद की जाए जिससे जरूर तमंद और कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता की जा सके ।



Post a Comment

0 Comments