15 प्रतिशत भवनकर जलकर बढ़ाना एक शर्मनाक आदेश: संदीप बंसल



धनसिंह—समीक्षा न्यूूज 

गाजियाबाद। कोरोना महामारी के कारण पिछले एक वर्ष से व्यापार नही चल रहे हैं और अब कोरोना की दूसरी लहर से व्यापार जो बचा था वह भी चौपट हो गया है घर-घर बेरोजगारी हो रही है। इस बीमारी से लोगों की मौत हो रही हैं। अस्पताल में बैड आक्सीजन दवाईयां नही है कालाबाजारी हो रही है लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में आपके द्वारा 15 प्रतिशत भवनकर जलकर बढ़ाना एक शर्मनाक आदेश है। ऐसे मौके पर कर माफ करना चाहिए ना कि बढ़ाना चाहिए लोग भुखमरी की कगार पर हैं और आपका यह फरमान आपके शहर की जनता को काले पानी की सजा के जैसा है लोग बाग कर्ज में डुब गये हैं। 

ऐसी विपरीत परिस्थिति में कर बढ़ाना उचित नहीं है अर्थात यह बढोतरी नहीं रोकी गई तो अखिल भा​रतीय उद्योग व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में इसके खिलाफ आन्दोलन करेगा। 

अतः इस टैक्सवृद्धि पर रोक लगाने की कृपा करे 

धन्यबाद

इस मौके पर संदीप बंसल, दीपक गर्ग, अनिल गर्ग, प्रेम प्रकाश, अमन शिशौदिया, महेन्द्र कुमार, राहुल गर्ग, संजय गुप्ता आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments