18 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए सीएम को राज्यसभा सांसद ने लिखा पत्र
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिला गाजियाबाद में 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए लिखा पत्र। बुधवार को राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि कोविड-19 के विरुद्ध प्रदेश सरकार मजबूती से लड़ाई लड़ रही है वही लॉकडाउन के निर्णय का भी जनता और उद्योग जगत ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि करोना संक्रमित पीड़ितों की संख्या अत्यधिक बढ़ रही है।आपके द्वारा उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में 18 वर्ष से अधिक के नागरिकों को व्यक्ति लगाई जा रही है किंतु जिला गाजियाबाद किस से वंचित है, उन्होंने अनुरोध किया कि गाजियाबाद में भी तत्काल 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को वैक्सीन लगवाए जाने के आदेश प्रदान किए जाएं ताकि गाजियाबाद की जनता को इसका लाभ मिल सके।
Comments
Post a Comment