धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। जनपद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे वक्त में जबकि सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए हरि झंडी दे दी है। प्रदेश सरकार ने फिलहाल केवल 7 जनपदों के लिए वैक्सीनशन की इजाजत दी है। राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने राज्य सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार की मांग करते हुए, गाजियाबाद में भी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। जिसमें वह कहते हैं कि गाजियाबाद में संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। दिल्ली एनसीआर का हिस्सा होने के कारण गाजियाबाद से बहुत से लोग दिल्ली आना जाना करते हैं। जिससे यह साफ महसूस होता है कि जनपद में कोरोना की स्थिति को काबू पर कर पाना छोड़ा मुश्किल है। फिलहाल जनता को सुरक्षित करने के लिए यह बेहद जरुरी है कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाए। लेकिन गाजियाबाद में अभी भी इज्जाजत नहीं दी गई है। लिहाजा प्रदेश सरकार संक्रमण बढ़ते स्तर को देखते हुए वैक्सीनेशन की इजाजत दे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस महामारी से सुरक्षित किया जा सके।
Comments
Post a Comment