3 महीने से सैलरी ना मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर है सीएलसी नगर निगम के सफाई, कर्मचारीयों

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना द्वारा सीएलसी नगर निगम सफाई कर्मचारियों की पिछले 3 महीने से सैलरी ना होने के कारण सेना के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल निगम मुख्यालय पहुंचे मुख्यालय में कोई भी उच्च अधिकारी ना होने के कारण मांग पत्र के व्हाट्सएप के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया और बताया कि पिछले 3 महीने से निगम में कार्यरत कर्मचारियों की पेमेंट नहीं मिल रही है जिस कारण कर्मचारी भुखमरी के कगार पर हैं जब के पूरे देश में कोरोनावायरस ने अपने पैर पसार रखे हैं ऐसे में 65 सो रुपए में निगम कर्मचारी अपना गुजारा कैसे चलाएं जो कि समय पर वह भी नहीं मिलता अगर कर्मचारी को रस्ते बीच में कोई दुर्घटना हो जाए तो उनके लिए कोई पहचान पत्र की भी सुविधा नहीं है इस विषय में जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश करते हैं तो वह फोन भी नहीं उठाते कर्मचारियों को हफ्ते में कोई छुट्टी भी नहीं मिलती उनका वेतन भी बहुत कम है कम से कम 15000 सैलरी इन की होनी चाहिए निगम ठेकेदारी प्रथा खत्म करके कर्मचारियों को अपने अधीन कार्य कराए इनकी सैलरी समय से मिलनी चाहिए जिससे अपने बच्चों को इलाज करा सके पढ़ाई करा सकें आज यह दर-दर भटकने के लिए मजबूर हैं कृपा करके संबंधी अधिकारी इनकी समस्याओं की तरफ ध्यान दें और इनकी 3 महीने की सैलरी के आदेश तुरंत करें इनको आई कार्ड बना कर दिए जाएं कैशलेस कार्ड की सुविधा दी जाए हफ्ते में एक दिन की छुट्टी दी जाए पीड़ित कर्मचारी राजू विकास अजय सुशील उषा देवी आदि कर्मचारियों ने बताया कि हमारी इस वक्त कोई भी सुनने वाला नहीं है शासन निगम प्रशासन हमारी समस्याओं पर ध्यान दें राष्ट्रीय बाल्मीकि सेना यह मांग करती है कि इनकी समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाए।

Post a Comment

0 Comments