धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। कोरोना के मुश्किल भरे माहौल में जब चारों ओर हाहाकार मचा है, ऐसे में नेहरू नगर वार्ड 39 के थर्ड एफ ब्लॉक की आरडब्ल्यूए ने क्षेत्रवासियों को उत्साहित करने व हिम्मत बढाने के लिए एक नई शुरूआत की। संस्था के अध्यक्ष राजीव जिंदल व उनकी टीम ने मंगलवार से रोजाना भजन संध्या का आयोजन शुरू किया है। पहले दिन मंगलवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने कॉलोनी के पार्क में शाम 7 बजे तेज स्वर में म्यूजिक सिस्टम पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। कॉलोनी के निवासियों ने अपने-अपने घर की छत अथवा गेट से इस पाठ में भाग लिया। सभी लोगों ने घंटी बजाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। संस्था के सदस्यों ने पार्क के चारों तरफ धूप एवं अगरबत्ती जलाकर माहौल को सुगंधित एवं भक्ति युक्त बनाया। इससे पूरी सोसायटी में एक एनर्जी का संचार हुआ जिसे सभी लोगों ने महसूस किया और दिल से सराहा। भजनों का आयोजन रोज होगा जिसमे शाम सात बजे से साढे सात बजे तक अलग अलग भगवान के भजन चलाए जाएंगे। मंगलवार को हनुमान चालीसा के पाठ में वार्ड 39 के पार्षद हिमांशु लव, अजय शर्मा, नवनीत वर्मा, संजय अग्रवाल, अमित, नितिन, आर के चिब्बर आदि ने भी भाग।
Comments
Post a Comment