मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज
गौतम बुद्ध नगर:-एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए 27 मई,2021 को समीपवर्ती 5 गांवों के जूनियर हाई स्कूलों की 47 छात्राओं को साईकिलें प्रदान की गयीं जिससे उन्हें स्कूल जाने आने में आसानी होगी। यह गांव हैं - चौना,मुठियानी,खुरशेड़पुर ,उपरालसी और रानोली लतीफपुर। इस अवसर पर सभी स्कूली छात्राओं को मास्क भी वितरित किये गए और उन्हें कोरोना से बचाव उपायों के बारे में जागरूक भी किया गया।स्कूली छात्राओं को साईकिल वितरण कार्यक्रम में महाप्रबंधक कोल देबाशीष दास,महाप्रबंधक एएचपी ए. के दत्ता,अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन के एस मूर्ति द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर कन्हैया लाल,अधिकारी सीएसआर बीरेन्द्र सिंह,अधिकारी सीएसआर पूजा भेले और गीता शर्मा भी उपस्थित थीं।
No comments:
Post a Comment