Friday, 14 May 2021

गरिमा गार्डन वार्ड 64 के पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने क्षेत्र में बटवाई करोना की दवा




 धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। गरीमा गार्डन वार्ड 64 में नगर निगम द्वारा पार्षद तेजपाल राणा के नेतृत्व में दवाइयों का वितरण किया गया जिसके अंदर कोरोना के लक्षण पाया जा रहे हैं। उन्हें समय से दवाइयां दी जा रही हैं, वार्ड की युवा टीम के विनय कुमार गौतम और राहुल सिंह पीड़ितों के घर जाकर दवाइयां पहुँचा रहे हैं वार्ड में कोई भी व्यक्ति इस बीमारी से अपने प्राण ना गवाएं इसलिए नगर निगम व पार्षद तेजपाल राणा की मदद से यह कार्य क्षेत्र में किया जा रहा है। पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने बताया वार्ड में लोगों को नि:शुल्क दवाइयाँ दी जा रही है। मेरा प्रयास है, अपने वार्ड को संकर्मित होने से बचाया जा सके। उसके लिए पिछले एक महीने से लगातार पूरे क्षेत्र में फोगिंग व सेनेटाईज किया जा रहा है । मेरा वार्ड वासियों से निवेदन है की हमेशा मास्क लगा कर रखें सेनीटाइज का इस्तेमाल करें सोशल डिस्टेंस का पालन करें बिना वजह घर से बाहर ना निकले।



No comments:

Post a Comment