धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। क्षेत्र में कोरोना महामारी के बचाव को लेकर पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने गरिमा गार्डन विभिन्न गलियों में मुख्य स्थानों पर सैनिटाइजेशन कराया वह लोगों को सरकार द्वारा वितरण की गई दवाइयों को भी लोगों के घर तक पहुंचाया उनका कहना है घर में रहकर अपने आपको सुरक्षित रखेें मास्क हमेशा लगाकर रखें। वार्ड 64 गरिमा गार्ड़न के डी ब्लॉक, एमबी ब्लॉक, 60 फुटा गरिमांजली रोड पर स्थित गलियों और शमशाद गार्ड़न में डोर टू डोर सैनिटाइजेशन कराया गया।
Comments
Post a Comment