पार्षद अरविंद चौधरी ने प्रहलाद गढ़ी वैक्सीनेशन सेंटर पर 7 बेंच लगवाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लि वैक्सीन ही ऐसे कारगर हत्यार है। वैक्सीन लगवाने के लिए लगातार वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, ऐसे भी सीनियर सिटीजन राहत देते हुए पार्षद अरविंद चौधरी उर्फ चिंटू के प्रयासों से प्रहलाद गढ़ी वैक्सीनेशन सेंटर पर 7 बेंच लगाए गए हैं। पार्षद अरविंद चौधरी ने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन कराना जरूरी है सरकार द्वारा वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत के दौरान 39 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए ही टीकाकरण शुरू किया था लेकिन कोरोना की दूसरी लहर खौफनाक परिणामों को देखते हुए सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के लिए भी वैक्सीनेशन कराने की इजाजत दे दी गई थी जिसके बाद से लगातार वैक्सीनेशन सेंटरों पर भारी भीड़ उमड़ रही है ऐसे में सीनियर सिटीजन को लाइन में खड़ा होकर लंबे समय तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा था जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही थी ऐसे में सीनियर सिटीजन की परेशानी को देखते हुए प्रह्लाद गढ़ी गांव के पास बने वैक्सीनेशन सेंटर पर 7 बेंच लगाए गए हैं। सीनियर सिटीजन के लिए डोर टू डोर वैक्सीनेशन अभियान शुरू करना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल