धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी में कुछ आरडब्ल्यू के पदाधिकारियों की मांग पर नगर निगम से आई दवाइयों को कौशांबी में स्वयं जाकर आरडब्ल्यू के पदाधिकारियों को दी गई ताकि जरूरत पड़ने पर वह अपने यहां के लोगों को यह दवाइयां तुरंत दे सकें जयपुरिया एनक्लेव कौशांबी उदयगिरि विंध्याचल तथा के ब्लॉक के पदाधिकारियों को यह दवाई दी गई। इस अवसर पर एसपी सिंह शोभा रानी बरनवाल एसआर सिंह नवीन उप्पल रोहित सरीन रेखा बख्शी संजय पाल नीतू जैन अजय जैन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment