पार्षद मनोज गोयल ने वार्ड 74 में बाटी दवाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। पार्षद मनोज गोयल कौशांबी में कुछ आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों की मांग पर नगर निगम से आई दवाइयों को कौशांबी में स्वयं जाकर आरडब्ल्यूएके पदाधिकारियों को दी गई। जरूरत पड़ने परवह अपने यहां के लोगों को यह दवाइयां तुरंत दे सकें जयपुरिया एनक्लेव कौशांबी उदयगिरि विंध्याचल तथा के ब्लॉक के पदाधिकारियों को यह दवाई दी गई। इस अवसर पर एसपी सिंह, शोभारानी बरनवाल, एसआर सिंह, नवीनउप्पल, रोहितसरीन, रेखा बख्शी, संजय पाल, नीतू जैन व अजय जैन उपस्थित रहे। वही दूसरी ओर वार्ड 72 स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र सेक्टर एक वैशाली हाउस नंबर 345 और हर रोज लगभग 200 वैक्सीन 18 से 45 आयु वर्ग को लग रही है शनिवार सेंटर पर जाकर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा अपनी देख रेख में वैक्सीन लगवाई गई सबसे अच्छी बात यह है कि हर व्यक्ति कोरोना प्रोटोकॉलका पालन कर रहा है, लाइन मेंवह व्यक्ति लग रहा है, जिसको आॅनलाइन तारीख मिली है। सेंटर के कर्मचारी भी बड़ी मेहनत कर रहे हैं। प्रबंधक डॉ रितुवर्मा और उनकी टीम के साथ लगातार 4 मार्च से इस सेंटर में व्यवस्थित तरीके से वैक्सीन लगा रहे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल