वार्ड 99 में कोविड-19 कंट्रोल रूम बनाया जरूरतमंदों की होगी मदद: अभिनव जैन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। वार्ड 99 के पार्षद अभिनव जैन ने बताया इंदिरापुरम क्षेत्र में बढ़ रहे करोना के मामलों को लेकर दिनों-प्रतिदिन सेकडो लोग अपनी परेशानी बताते है। परेशान व्यक्ति रात को 2:00 बजे 4:00 बजे भी फोन करते है। में हर समय लोगों की पीड़ा को समझता हूं, पार्षद ने बताया में इस पीड़ा से गुजर चुका हूं। कुछ लोग कोविड-19 बारे में जानकारी चाहते हैं। कुछ लोग एंबुलेंस के बारे में जानकारी जाते हैं। कुछ लोग जिन्हें अभी कोविड- वह डॉक्टर और दवाई के बारे में जानकारी चाहते हैं । कुछ लोग हॉस्पिटल में एडमिशन चाहते हैं और कुछ आॅक्सीजन के लिए मारे मारे घूम रहे हैं। इससे बेहतर तरीके से निपटने के लिए हमने कोविड-19 कंट्रोल रूम वार्ड 99 स्थापित किया है जिसमें हर व्यक्ति की फोन उठाया जाएगा तथा मदद और सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। जो लोग दवाई नहीं ले सकते सकते हमने उनको निशुल्क दवाई देने का कार्य भी शुरू किया है। पारसनाथ दिगंबर जैन सभा की सहयोग से कर रहे हैं। दिगंबर जैन सभा एवं अन्य सोसायटीओं के सहयोग से कुछ आॅक्सीजन कंसंट्रेटर भी खरीदे गए हैं। जरूरतमंदों को देने के काम आएंगे। कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए है 885 187 8183, 9810066300, 9599229337, 9910339466, 9818213505, 9811943413, 9810119988, 9818768600 इन फोन नम्बर पर क्षेत्र के लोगों की मदद की जाएगी। इस टीम में शामिल पार्षद अभिनव जैन, प्रतीक, संजीव सिंह, सत्यम सैनी, ऋतु जैन, सुनीता सिंह, सारिका , सुनंदा एवं प्रशांत विशेष रुप से कंट्रोल उनको देख रहे हैं।



Post a Comment

0 Comments