करेहडा गाँव के शमशान में भी शव जलाने की व्यवस्था की जाय: वीरेन्द्र यादव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव जनपद गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते भयंकर प्रकोप का जो थमने का नाम नही ले रहा है तथा लगातार कोविड 19 से मरने वालों की संख्या बढ़ने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्डन शमशान घाट पर मृतक जनों के शव लाईन में लगे है तथा घाटों में उनका क्रिया कर्म करने का नम्बर दिल को दहला दे रहा है, हमने 20/04/2021 को माननीय मुख्यमन्त्री जी को पत्र लिखकर जनपद गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामले से अवगत कराते हुए असपतालों की कमी, ऑक्सीजन के लिए पीड़ितों का दर-दर भटकने, दवाईयों की भारी कमी के बारे में शीघ्र समाधान का निवेदन किया था, लेकिन आज भी जनपद गाजियाबाद में कोरोना से लड़ने की व्यवस्था में भारी कमी है, अस्पतालों में बेड की भारी कमी, ऑक्सीजन की कमी और रेमेडेसिवर इंजक्शन का अभाव है, हमारी यह मांग है कि अति शीघ्र व्यवस्था में सुधार किया जाय. जिससे लोगों की जान बचायी जा सके| मेरी यह भी मांग है हिन्डन के किनारे करेहडा गाँव के शमशान में भी शव जलाने की व्यवस्था हिन्डन शमशान की तरह की जाय, जिससे वहां दबाव कम हो| लोग आठ-आठ घन्टे शमसान घाट पर अपने परिजनों को लेकर क्रिया कर्म के इंतजार में भय के वातावरण में जी रहे है| शासन-प्रशासन अति शीघ्र व्यवस्था करना सुनिश्चित करे|






Post a Comment

0 Comments