जनता देगी अब इस सरकार को करारा जवाब: राकेश यादव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। विधान परिषद की समिति के सभापति एमएलसी राकेश यादव हमेशा से जनमुद्दों को प्रमुखता से उठाते हैं। जनसरोकारों से जुड़कर चलते हैं और उनकी खूबी है कि वह अनावश्यक सरकार को नहीं घेरते, लेकिन आवश्यक मुद्दे पर पूरी तरह से मुखर होकर सामने आते हैं। कोरोना महामारी काल में चिकित्सा व्यवस्था की हालत और उपचार के लिए इधर से उधर भटक रहे लोगों की हालत पर एमएलसी राकेश यादव ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में पूरी तरह से हालात बिगड़ चुके हैं। सरकार अपने नागरिकों को बुनियादी चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध नहीं करा पा रही। सरकार के नेता बातें तो बड़ी-बड़ी करते हैं, लेकिन हकीकत में कोई काम नहीं हो रहा है। इससे बड़ी विडम्बना क्या हो सकती है कि लोग आॅक्सीजन के अभाव में मर रहे हैं। आत्मनिर्भर का नारा देने वाली सरकार आॅक्सीजन के लिए भी दूसरे देशों का मुंह देख रही है। वो भूटान जैसे देश से मदद मांग रही है। लोग मर रहे हैं और सरकार पूरी तरह से लाचार दिखाई दे रही है। सरकार की कार्यप्रणाली की पोल खुल गई है। देश में सांस लेने के लिए आॅक्सीजन नहीं थी और सरकार टीका उत्सव का जश्न मना रही थी। कोरोना की लहर के कहर से जनता को बचाने के बजाए सरकार का पूरा ध्यान चुनाव कराने पर था। दिल्ली-एनसीआर इलाके में चिकित्सा आपातकाल आ गया और देश के प्रधानमंत्री बंगाल में बिजी हैं। इतने दुख की बात है कि सरकार जिंदा रहते हुए लोगों को उपचार नहीं उपलब्ध करा पाई और इलाज के अभाव में मारे गए लोगों के लिए अंतिम संस्कार की जगह भी ये सरकार नहीं उपलब्ध करा पाई। शिक्षा के क्षेत्र में पहले से ही पिछड़ चुके हैं और चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार का नाकारापन सबको दिखाई दे रहा है। जिला पंचायत वाले चुनाव टाले भी जा सकते थे, लेकिन सरकार को लोगों के प्राणों की कीमत से ज्यादा चुनाव की फिक्र थी। एमएलसी राकेश यादव ने कहा कि हमारी पूरी संवेदनाएं इस महामारी में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति है। हम शोकाकुल परिवारों के साथ हैं और इस हालात के लिए दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग करते हैं।





Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज