अध्यक्ष अजय शर्मा ने करोना के कारण हुए अनाथ बच्चों के लालन-पालन एवं शिक्षा का उठाया जिम्मा

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा ने करोना के कारण हुए अनाथ बच्चों के लालन-पालन एवं शिक्षा का जिम्मा उठाया। 

मार्च 2020 से आज तक करोना के कारण अनेक परिवारों ने अपने मुखिया को खो दिया है। कई परिवार तो ऐसे हैं, जिसमें माता और पिता दोनों की ही मृत्यु हो गई है और अनेकों परिवार में जो कमाने वाला व्यक्ति था, वही कोरोना की भेंट चढ़ गया। इन सब समस्याओं को देखते हुए। ऐसे सैकड़ों परिवारों की मदद करने का अजय शर्मा ने बीड़ा उठाया है। गाजियाबाद में जो भी बच्चे करोना के कारण अनाथ हुए हैं। जिनके ऊपर से माता पिता का साया उठ गया है या जिनके घर में पिता ही काम करने वाले थे और उनका स्वर्गवास हो गया है। ऐसे बच्चों का लालन-पालन और शिक्षा की जिम्मेदारी अजय शर्मा ने ली हैं।

इसी क्रम में आज उन्होंने नंदग्राम में दीनदयाल पुरी में एक परिवार में जिनके पिता मोहन लाल जो कि राज मिस्त्री का काम करते थे, की कोराना के कारण पिछले सप्ताह मृत्यु हो गई थी। उनके दो बेटे हैं एक नवी क्लास में है और दूसरा दसवीं क्लास में है। उन दोनों की शिक्षा की व्यवस्था बनाई और महीने भर का राशन दिया है और हर महीने उनके राशन की व्यवस्था लगातार बनी रहे इसकी चिंता की हैं।

विजय नगर के कैलाश नगर में एक परिवार जिनके पिता शिव शंकर सक्सेना जिनकी  कुछ दिन पहले करोना के कारण स्वर्गवास हो गया था जो कि चने भूनने का काम करते थे और उनके एक पुत्री और एक पुत्र हैं। दोनों पढ़ रहे हैं। पुत्री दसवीं क्लास में है और बेटा ग्यारहवीं क्लास में है। इस परिवार का कोई भी आय का श्रोत नहीं है।  उनसे मिलकर उनके परिवार की सहायता की, उनको राशन मुहैया कराया और उनकी निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था बनाई और इस बात की भी चिंता की कि लगातार हर महीने उनके घर से उनका राशन पहुंचता रहे।

पूरे गाजियाबाद में ऐसा कोई परिवार ना हो जो करोना के कारण बच्चे अनाथ हो गए हैं और उसकी पढ़ाई की कोई समस्या हो या खाने की कोई समस्या से जुड़े ऐसे परिवारों का लालन-पालन और शिक्षा की जिम्मेदारी अजय शर्मा ने अपने ऊपर ली है और लगातार जो भी उनके पास फोन और जानकारी आ रही है, लगातार उनसे संपर्क करके उनको मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

अजय शर्मा ने यह भी बताया कि जिन बच्चों के माता पिता का स्वर्गवास करोना के कारण हो गया है, और उनके लालन-पालन करने वाला परिवार में कोई मुखिया नहीं रहा है उनके रहने की लालन-पालन की और शिक्षा की जिम्मेदारी भी अजय शर्मा ने ली है। 

इस नेक कार्य में उनके साथ लेखराज माहौर, कुंजन पंडित, सुरेंद्र सैन, सत्यवीर चौहान, राजेश गुप्ता अनिल स्वामी, महेश तोमर आदि उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments