व्यापार मंडल गाजियाबाद गजप्रस्थ की आपात बैठक

  


देख तेरी बेवफाई की हालत क्या हो गई सरकार

व्यापारी को मदद कुछ मिलती नहीं पर शोषण होते हजार

धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद गजप्रस्थ की आपात बैठक दिनांक 16 मई 2021 दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे अम्बेडकर रोड नेहरु नगर गाजियाबाद पर जिलाध्यक्ष बालकृष्ण गुप्ता की अध्यक्षता एस के चौधरी के संचालन में एस एम एस (सोशल डिस्टेंसिंग मास्क सेनेटाइजर )का पालन करते हुए संपन्न गई मीटिंग में मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद आगमन का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री महोदय से किसानों रेहडी पटरी वालों तथा अन्य लोगों के साथ व्यापारी वर्ग को किसी प्रकार की राहत न देने पर दुख प्रकट किया गया पिछले वर्ष से व्यापारिक वर्ग की कठिनाईयां भयावह स्थिति में पहुँच चुकी हैं व्यापारियों ने आत्महत्या किए हैं तथा लाक डाउन से व्यापारी वर्ग की कठिनाइयां बदतर स्थिति में पहुंच चुकी हैं व्यापारी आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहा है क्योंकि व्यापारियों को कर्मचारियों की सैलरी बिजली बिल बैंक क़िस्त दुकान मकान का किराया बच्चों की स्कूल की फीस  घर का खर्चा सब समय पर अदा करना है तथा दर्द के समय व्यापारियों में भंडारे नजदीक हैं सरकार द्वारा अपना राजस्व बढ़ाने के लिए शाम 7:00 बजे तक शराब की दुकान सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा कर खुलवाई जा रही हैं लेकिन व्यापारी वर्ग की उपेक्षा की गई है मीटिंग में राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने सरकार से उपेक्षित व्यापारी वर्ग की सहायता के लिए तत्काल आर्थिक पैकेज देने की घोषणा करने की मांग की जिसे व्यापारी अपने सभी जिम्मेदारी निभा सके तथा बीमार पड़ने पर कोरोना महामारी में अपना इलाज भी करा सके क्योंकि प्राइवेट अस्पताल तो व्यापारी का शोषण करेंगे ही करेंगे राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने सरकार से मृत व्यापारी के 2000000 रू की आर्थिक सहायता देने की मांग की है यदि ऐसा ना हुआ तो व्यापारी को अोने पौने दामों पर कर्ज लेना पड़ेगा तथा अपनी संपत्ति बेचनी पड़ेगी व्यापारी सड़क पर आने के लिए मजबूर होगा

इस अवसर पर मुख्य रुप से संजय गोयल बाल किशन गुप्ता पंडित अशोक भारतीय एस के चौधरी राजेश वर्मा सार्थक वर्मा लवी गर्ग कमल शर्मा उपस्थित रहे। 



Post a Comment

0 Comments