मनमोहन झा गामा ने किया हवन

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। शहीदनगर स्थित सपा कार्यालय पर किसान आंदोलन के समर्थन एवं कुंठित मानशिकता से ओत प्रोत हठ धर्मिता अहंकारी सत्ता के मद में चूर भाजपा सरकार को भगवान सद्बुद्धि दे, एवं महामारी से मानव जाति के रक्षा हेतु सपा गाजियाबाद जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद पं मनमोहन झा गामा,ने हवन किया,

हवन पं गोपाल झा ने मन्त्रो चरण कर सम्पन्न करवाए।

सपा नेताओं ने भगवान से प्राथना किया कि निर्दयी ,वेदर्द ,अन्नदाता विरोधी सरकार को सद्बुद्धि दे कि वे तीन काला कानून वापस ले,संवेदनहीन सरकार के हृदय में सम्वेदना दे,किसान आंदोलन में अबतक सरकार की हठधर्मिता के शिकार हो शहीद हुए आत्मा को अपने श्रीचरणों में उचित स्थान दे ,शोकाकुल परिवार को दुख से उबरने की शक्ति दे

हवन में मुख्यरूप से सत्तार मलिक जब्बार मलिक शोएब अब्बासी मोहित चौधरी राहुल आदि लोग उपस्थित थे



Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल